मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध - आरबीआई - Reserve Bank of India
79122205
02 जुलाई 2012
को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध
आरबीआई़ /2012-13/79 2 जुलाई 2012 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय / महोदया मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध कृपया आप 1 जुलाई 2011 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.सं.डीआइआर.बीसी.6/13.03.00/ 2011-12 देखें, जिसमें ऋणों और अग्रिमों के संबंध में सांविधिक और अन्य प्रतिबंधों से संबंधित विषयों पर 30 जून 2011 तक बैंकों को जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। उक्त मास्टर परिपत्र को 30 जून 2012 तक जारी किये गये अनुदेशों को शामिल करते हुए उपयुक्त रूप में अद्यतन कर दिया गया है और भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध कराया गया है। मास्टर परिपत्र की प्रतिलिपि संलग्न है । भवदीया (सुधा दामोदर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?