मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध - आरबीआई - Reserve Bank of India
79164545
01 जुलाई 2015 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध
आरबीआई/2015-16/95 1 जुलाई 2015 11 आषाढ़ 1934 (शक) महोदय / महोदया मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध कृपया आप 1 जुलाई 2014 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.सं.डीआइआर.बीसी.16/13.03.00/2014-15 देखें, जिसमें ऋणों और अग्रिमों के संबंध में सांविधिक और अन्य प्रतिबंधों से संबंधित विषयों पर 30 जून 2014 तक बैंकों को जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। इस मास्टर परिपत्र में 30 जून 2015 तक विषय पर जारी अनुदेशों को समेकित किया गया है। भवदीय (लिलि वडेरा) संलग्नक: यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?