माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
79068274
01 जुलाई 2008 को प्रकाशित
माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2008-09/45
ग्राआऋवि.सं. एमएफएफआई.बीसी.सं. 08/12.01.001/2008-09
1 जुलाई 2008
अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
महोदय
माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र
कृपया उपर्युक्त विषय पर 2 जुलाई 2007 का हमारा मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि.एमएफएफआइ.बीसी.सं.08/ 12.01.001/2007-08 देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में रिज़र्व बैंक द्वारा उक्त विषय पर 30 जून 2008 तक जारी अनुदेश समेकित किए गए हैं। परिपत्रों की सूची, जिनमें ये अनुदेश सम्मिलित हैं, इस मास्टर परिपत्र के परिशिष्ट में दी गई हैं।
कृपया प्राप्ति सूचना दें।
भवदीय
(बी.पी.विजयेंद्र)
मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?