मास्टर परिपत्र - गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जनता की जमाराशि स्वीकार्यता(रिज़र्व बैंक) निदेश, 1998 - आरबीआई - Reserve Bank of India
110655073
02 जुलाई 2007 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जनता की जमाराशि स्वीकार्यता(रिज़र्व बैंक) निदेश, 1998
भारिबैं.2007-08 /1
गैबैंपवि.(नीप्र)कंपरि.सं. 96 /03.02.01/2007-08
2 जुलाई 2007
अध्यक्ष/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियॉं(अवशिष्ट गैर-बैंकिंग
कंपनियों तथा विविध गैर बैंकिंग कंपनियों से इतर)
प्रिय महोदय
मास्टर परिपत्र - गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जनता की जमाराशि स्वीकार्यता(रिज़र्व बैंक) निदेश, 1998
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा जनता से जमाराशि स्वीकार करने के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक ने निदेश 31 जनवरी 1998 को अधिसूचना सं.डीएफसी. 118/डीजी (एसपीटी)-98 द्वारा जारी किये थे। उक्त अधिसूचना 30 जून 2007 की स्थिति के अनुसार अद्यतन रूप में दी जा रही है।
भवदीय
(पी.कृष्णमूर्ति)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?