राहत/बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति / दलालों का नाम हटाने और दलालों को दलाली के भुगतान के संबंध में मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2009-10/53 1 जुलाई 2009 अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक महोदय राहत/बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति / दलालों का नाम हटाने और कृपया दिनांक 1 जुलाई 2008 का दलालों की नियुक्ति और उनका नाम हटाने तथा राहत/बचत बांडों की दलाली के भुगतान संबंधी मास्टर परिपत्र भारिबैं/2008-09/28 देखें । 2. लोक ऋण कार्यालयों / एजेंसी बैंकों को उपर्युकत विषयपर एक ही स्थान पर वर्तमान में लागू अनुदेश उपलब्ध करवाने के प्रयोजनार्थ इस विषय पर 30 जून 2009 तक अद्यतन किया गया संशोधित मास्टर परिपत्र संलग्न है। आप हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर इस परिपत्र को देख सकते हैं। कृपया पावती दें । भवदीय (इंदिरा नानू) |