राहत / बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति / दलालों का नाम हटाने के संबंध में मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
राहत / बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति / दलालों का नाम हटाने के संबंध में मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2007-08/77
डीजीबीए.सीडीडी. सं एच- .........../ 13.01.299 /2007-08
2 जुलाई 2007
11 –आषाढ़, 1929 (शक)
अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक
भारतीय स्टेट बैंक और इसके सहायक बैंक
17 राष्ट्रीकृत बैंक/आइसीआइसीआइ बैंक लि. /आइडीबीआइ लि./एचडीएफसी बैँक लि./
यूटीआइ बैंक लि.और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.
महोदय
राहत / बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति / दलालों का नाम हटाने के संबंध में मास्टर परिपत्र
सरकारी और बैंक लेखा विभाग, केद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर राहत/बचत बांड के दलालों की नियुक्ति/दलालों का नाम हटाने के संबंध में अनुदेश जारी किए जाते रहे हैं । उपर्युक्त विषय के संबंध में वर्तमान में लागू अनुदेशों को एक ही जगह कार्यालयों /एजेंसी बैंकों को उपलब्ध करवाने के प्रयोजनार्थ राहत /बचत बांडों के दलालों की नियुक्ति/दलालों का नाम हटाने के संबंध में एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो इसके साथ संलग्न है । कृपया पावती दें ।
भवदीय
(बी. के. मिश्रा)
महाप्रबंधक