शाखा लाइसेंसीकरण पर मास्टर परिपत्र - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) - आरबीआई - Reserve Bank of India
शाखा लाइसेंसीकरण पर मास्टर परिपत्र - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी)
भारिबैं/2012-13/84 2 जुलाई 2012 अध्यक्ष महोदय, शाखा लाइसेंसीकरण पर मास्टर परिपत्र - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) कृपया आप 1 जुलाई 2011 का मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि. केका. आरआरबी. सं. बीएल.बीसी.07/03.05.90-ए/2011-12 देखें जिसमें बैंकों को शाखा लाइसेंसीकरण के संबंध में 30 जून 2011 तक जारी अनुदेशों / दिशानिर्देशों को समेकित किया गया है। उक्त मास्टर परिपत्र को 30 जून 2012 तक जारी अनुदेशों को शामिल करते हुए यथोचित रूप से अद्यतन बना लिया गया है। अद्यतन मास्टर परिपत्र की प्रतिलिपि संलग्न है। उक्त मास्टर परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर भी डाला गया है। भवदीय (सी. डी. श्रीनिवासन) अनुलग्नक : यथोक्त |