कॉल/नोटिस मुद्रा बाजार परिचालनों पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
कॉल/नोटिस मुद्रा बाजार परिचालनों पर मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2006-07/69 13 जुलाई, 2006 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी
कॉल नोटिस मुद्रा बाजार परिचालनों मास्टर परिपत्र
जैसा कि आप जानते हैं, भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉल/नोटिस मुद्रा बाजार से संबंधित मामलों के संबंध में बैंकों को समय-समय पर कई दिशानिर्देश/अनुदेश/निदेश जारी किए हैं। पात्र संस्थाओं को एक स्थान पर वर्तमान अनुदेश उपलब्ध कराने के लिए इस विषय पर सभी मौजूदा दिशा-निर्देशों/अनुदेशों/निदेशों को समाविष्ट करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है। यह नोट किया जाए कि इस मास्टर परिपत्र में 30 जून, 2006 तक जारी किए गए परिपत्रों में निहित सभी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को, जहां तक वे कॉल/नोटिस मुद्रा बाजार में पात्र संस्थाओं के प्रचालनों से संबंधित हैं, समेकित और अद्यतन किया गया है। यह मास्टर परिपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर www.mastercirculars.rbi.org.in पर डाला गया है।
भवदीय
|