धोखाधडियों पर मास्टर परिपत्र – वर्गीकरण और सूचना देना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79218464
02 जुलाई 2012 को प्रकाशित
धोखाधडियों पर मास्टर परिपत्र – वर्गीकरण और सूचना देना
आरबीआई/2012-13/59 02 जुलाई 2012 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/ महोदय, धोखाधडियों पर मास्टर परिपत्र – वर्गीकरण और सूचना देना कृपया उपर्युक्त विषय पर 1 जुलाई 2011 का मास्टर परिपत्र डीबीएस. केंका. एफआरएमसी. बीसी सं.2/23.04.001/2010-11 देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2012 तक जारी सभी अनुदेशों/दिशा-निर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है तथा परिशिष्ट में उल्लिखित है। भवदीय (ए उद्गाता) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?