मास्टर परिपत्र आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात बनाए रखना - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात बनाए रखना
भारिबैं/2009-10/85 01 जुलाई 2009 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया मास्टर परिपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने तथा उससे संबंधित विषयों पर प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों को आवधिक रूप से अनुदेश जारी करता रहा है। बैंकों को सभी अनुदेश एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर उपर्युक्त विषय पर सभी मौजूदा परिचालनात्मक अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समाहित करते हुए 30 जून 2009 तक अद्यतन एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो इस पत्र के साथ संलग्न है। 2.कृपया इस मास्टर परिपत्र की प्राप्ति की सूचना इस विभाग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें। भवदीय (ए.के.खौंड) |