माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
79219926
01 जुलाई 2010
को प्रकाशित
माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2010-11/52 1 जुलाई 2010 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय माइक्रो ऋण पर मास्टर परिपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर बैंकों को माइक्रो ऋण पर अनेक दिशा-निर्देश/अनुदेश जारी किए हैं। बैंकों को सभी अद्यतन अनुदेश एक स्थान पर उपलब्ध कराने के प्रयोजन से विद्यमान दिशा-निर्देशों/अनुदेशों को समाहित करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो संलग्न है। इस मास्टर परिपत्र में, परिशिष्ट में निर्दिष्टानुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 30 जून 2010 तक उक्त विषय पर जारी सभी परिपत्रों को समेकित किया गया है। कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (दीपाली पंत जोशी) अनुलग्नक : यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?