सितंबर 2009 तक सभी शेष स्वच्छकारों और उनके आश्रितों के पुनर्वास हेतु सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय की नई "मैला ढोने वाले स्वच्छकारों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना" (एसआरएमएस) पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
सितंबर 2009 तक सभी शेष स्वच्छकारों और उनके आश्रितों के पुनर्वास हेतु सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय की नई "मैला ढोने वाले स्वच्छकारों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना" (एसआरएमएस) पर मास्टर परिपत्र
आरबीआइ /2009-10/34 1 जुलाई 2009 अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक महोदय, सितंबर 2009 तक सभी शेष स्वच्छकारों और उनके आश्रितों के पुनर्वास
भवदीय, (बी.पी.विजयेद्र) |