राहत /बचत बांडों के नामांकन सुविधा पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
राहत /बचत बांडों के नामांकन सुविधा पर मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2007-08/ 75
सबैंलेवि.सीडीडी. सं एच- ........ / 13.01.299 / 2007-08
2 जुलाई 2007
11 –आषाढ़ , 1929 (शक)
अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक
भारतीय स्टेट बैंक और इसके सहायक बैंक
17 राष्ट्रीकृत बैंक / आइसीआइसीआइ बैंक लि. / आइडीबीआइ लि./ एचडीएफसी बैँक लि./
यूटीआइ बैंक लि. और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.
महोदय
राहत /बचत बांडों के नामांकन सुविधा पर मास्टर परिपत्र
सरकारी और बैंक लेखा विभाग, केद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर राहत/बचत बांड धारकों के लिए नामांकन सुविधा के संबंध में अनुदेश जारी किए जाते रहे हैं — उपर्युक्त विषय के संबंध में वर्तमान में लागू अनुदेशों को एक ही जगह कार्यालयों /एजेंसी बैंकों को उपलब्ध करवाने के प्रयोजनार्थ राहत / बचत बांडों में नामांकन सुविधा के संबंध में एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया हैं जो इसके साथ संलग्न है। आप हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर इस परिपत्र को प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया पावती दें ।
भवदीय
(बी. के. मिश्रा)
महाप्रबंधक