मास्टर परिपत्र- सरकारी प्रतिभूति बाजार में प्राथमिक व्यापारी कारोबार कर रहे /करने के लिए प्रस्तावित बैंकों के लिए - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र- सरकारी प्रतिभूति बाजार में प्राथमिक व्यापारी कारोबार कर रहे /करने के लिए प्रस्तावित बैंकों के लिए
भारिबैं /2007-08/57
संदर्भ : आंऋप्रवि.पीडीआरएस.02 /03.64.00/2007-08
2 जुलाई 2007
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय
मास्टर परिपत्र- सरकारी प्रतिभूति बाजार में प्राथमिक व्यापारी कारोबार कर रहे /करने के लिए प्रस्तावित बैंकों के लिए परिचालनगत दिशानिर्देश
जैसा कि आपका ज्ञात है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर सरकारी प्रतिभूति बाज़ार में अपने परिचालनों के संबंध में प्राथमिक व्यापारियों को कई दिशानिर्देश/अनुदेश/परिपत्र जारी किए हैं । प्राथमिक व्यापारी प्रणाली के विस्तार के फलस्वरूप अनुमत बैंकों, कतिपय न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरे करनेवाले प्राथमिक व्यापारी की गतिविधियाँ शुरू करने के फलस्वरुप दिनांक 5 अक्तूबर 2006 के परिपत्र आंऋप्रवि.पीडीआरएस.1431/03.64.00/ 2006-07 द्वारा परिचालनगत दिशानिर्देश जारी किए थे । भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी नए अनुदेशों तथा परिवर्तनों को शामिल किए जाने के मद्देनजर यह मास्टर परिपत्र जारी किया जा रहा है। समेकित परिपत्रों की सूची परिशिष्ट IV में दी गई है।
कृपया पावती दें।
भवदीय
(जी. महालिंगम)
मुख्य महा प्रबंधक