मास्टर परिपत्र - प्राथमिक व्यापारियों को परिचालनगत दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - प्राथमिक व्यापारियों को परिचालनगत दिशानिर्देश
भारिबैं/2007-08/56
संदर्भ : आंऋप्रवि.पीडीआरएस.सं.01 /03.64.00 /2007-08
2 जुलाई 2007
सरकारी प्रतिभूति बाज़ार में सभी प्राथमिक व्यापारी
महोदय
मास्टर परिपत्र - प्राथमिक व्यापारियों को परिचालनगत दिशानिर्देश
जैसा कि आपको ज्ञात है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय सरकारी प्रतिभूति बाज़ार में अपने परिचालनों के संबंध में प्राथमिक व्यापारियों को कई दिशानिर्देश/अनुदेश/परिपत्र जारी किए हैं । उक्त विषय पर सभी दिशानिर्देशों/अनुदेशों/निदेशों को सम्मिलित करते हुए दिनांक 18 जुलाई 2006 को एक मास्टर परिपत्र जारी किया गया ताकि प्राथमिक व्यापारियों को सभी वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर मिल सकें । उसके बाद हुए परिवर्तनों तथा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी नए अनुदेशों को सम्मिलित करते हुए यह अद्यतन मास्टर परिपत्र जारी किया जा रहा है । समेकित परिपत्रों की सूची अनुबंध में दी गई है । प्राथमिक व्यापारियों का कारोबार करनेवाले बैंकों के संबंध में परिचालनगत दिशानिर्देश 2 जुलाई 2007 के परिपत्र आंऋप्रवि.पीडीआरएस.02/03.64.00/2007-08 द्वारा पहले ही अलग से जारी कर दिए गए हैं । जोखिम प्रबंधन और पूंजी पर्याप्तता पर दिशानिर्देश 2 जुलाई के मास्टर परिपत्र आऋप्रवि.पीडीआरएस.03/03.64.00/2007-08 द्वारा पृथक रुप से जारी किये गए हैं ।
2. कृपया पावती दें ।
भवदीय
(जी. महालिंगम)
मुख्य महाप्रबंधक