मास्टर परिपत्र - परा-बैंकिंग (बैंकिंग से इतर) कार्यकलाप - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - परा-बैंकिंग (बैंकिंग से इतर) कार्यकलाप
आरबीआइ/2008-09/40
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय
कृपया 2 जुलाई 2007 का मास्टर परिपत्र सं बैंपविवि. एफएसडी.बीसी. सं. 18/ 24.01.001/2007-08 देखें जिसमें परा बैंकिंग कार्यकलापों पर 30 जून 2007 तक बैंकों को जारी किए गए अनुदेश / दिशानिर्देश समेकित किए गए हैं। इस मास्टर परिपत्र को 30 जून 2008 तक जारी किए गए अनुदेशों को सम्मिलित कर उचित रूप से अद्यतन किया गया है। यह मास्टर परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध कराया गया है। बैंकों के व्रेडिट कार्ड परिचालन के संबंध में एक अलग मास्टर परिपत्र जारी किया गया है। भवदीय (पी. विजय भास्कर) |