मास्टर परिपत्र - परा-बैंकिंग कार्यकलाप
आरबीआई/2013-14/61 1 जुलाई 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय/ महोदया मास्टर परिपत्र - परा-बैंकिंग कार्यकलाप कृपया 2 जुलाई 2012 का मास्टर परिपत्र सं बैंपविवि. एफएसडी.बीसी. सं. 24/24.01.001/2012-13 देखें जिसमें परा बैंकिंग कार्यकलापों पर 30 जून 2012 तक बैंकों को जारी किए गए अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किए गए हैं। इस मास्टर परिपत्र को 30 जून 2013 तक जारी किए गए अनुदेशों को सम्मिलित कर उचित रूप से अद्यतन किया गया है। यह मास्टर परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi) पर भी उपलब्ध कराया गया है। भवदीय (प्रकाश चंद्र साहू) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: