मास्टर परिपत्र - प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को उधार -स्वच्छकारों की मुक्ति और पुनर्वास के लिए विशेष कार्यक्रम (एसएलआरएस) - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को उधार -स्वच्छकारों की मुक्ति और पुनर्वास के लिए विशेष कार्यक्रम (एसएलआरएस)
भारिबैं 2007-08 / 27
ग्राआऋवि.सं.एसपी.बीसी.2 /09.03.01/2007-08
जुलाई 2, 2007
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक
सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक
महोदय,
मास्टर परिपत्र - प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को उधार -स्वच्छकारों की मुक्ति और पुनर्वास के लिए विशेष कार्यक्रम (एसएलआरएस)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर बैंकों को अनुदेश / निर्देश जारी किए हैं कि वे स्वच्छकारों की मुक्ति और उनके पुनर्वास के लिए योजना आरंभ करें — बैंकों को वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें इसलिए वर्तमान दिशानिर्देशों / अनुदेशों / निर्देशों को सम्मिलित करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है तथा संलग्न है — हम सूचित करते हैं कि इस मास्टर परिपत्र को अद्यतन किया गया है तथा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अभी तक जारी सभी पूर्व अनुदेश सम्मिलित हैं , जो अनुलग्नक IV में निर्दिष्ट हैं —
कृपया पावती दें —
भवदीय
( जी. श्रीनिवासन )
मुख्य महाप्रबंधक