मास्टर परिपत्र - बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण,मूल्यांकन और परिचालन के लिए विवेकपूर्ण मानदंड - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण,मूल्यांकन और परिचालन के लिए विवेकपूर्ण मानदंड
आरबीआइ/2009-10/20 1 जुलाई 2009 9 आषाढ़ 1930 (शक) सभी वाणिज्य बैंक महोदय मास्टर परिपत्र - बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण, कृपया आप 1 जुलाई 2008 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.सं.बीपी.बीसी. 5/21.04.141/2008-2009 देखें, जिसमें बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण, मूल्यांकन और परिचालन के लिए विवेकपूर्ण मानदंडों से संबंधित विषयों पर बैंकों को 30 जून 2008 तक जारी किये गये अनुदेश / दिशानिर्देश समेकित किए गए थे । उक्त मास्टर परिपत्र को 1 जुलाई 2008 और 30 जून 2009 के बीच जारी किए गए अनुदेशों को शामिल करते हुए उपयुक्त रूप में संशोधित कर अनुबंध में दिया गया है। अद्यतन परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है । 2. हम सूचित करते हैं कि संशोधित मास्टर परिपत्र के लिए जिन परिपत्रों का संदर्भ लिया गया उनकी सूची अनुबंध के अंत में परिशिष्ट में दी गई है ।
(बी. महापात्र) अनुलग्नक : यथोक्त |