मास्टर परिपत्र - अग्रिमों के संबंध में आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंड - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - अग्रिमों के संबंध में आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंड
आरबीआई/2021-22/104 1 अक्तूबर 2021 सभी वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय/महोदया मास्टर परिपत्र - अग्रिमों के संबंध में आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण तथा प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंड कृपया 1 जुलाई 2015 का मास्टर परिपत्र बैंविवि.सं.बीपी.बीसी.2/21.04.048/2015-16 देखें, जिसमें अग्रिमों के संबंध में आय-निर्धारण, आस्ति-वर्गीकरण और प्रावधानीकरण से संबंधित विवेकपूर्ण मानदंडों पर बैंकों को 30 जून 2015 तक जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। 2. इस मास्टर परिपत्र में उपर्युक्त विषय पर आज की तारीख तक जारी किये गये अनुदेशों को समेकित किया गया है। इस संशोधित मास्टर परिपत्र में समेकित किए गए परिपत्रों की सूची अनुबंध 6 में दी गई है। भवदीय (मनोरंजन मिश्रा) अनुलग्नक : यथोक्त |