मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोग - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोग
आरबीआइ / 2007-08/35
बैंपविवि.सं.राजभाषा.बीसी. 5 /06.11.04/2007-08
2 जुलाई 2007
11 आषाढ़ 1929 (शक)
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक
प्रिय महोदय
मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोग
कृपया आप 1 जुलाई 2006 का मास्टर परिपत्र सं. बैंपविवि. राजभाषा. बीसी. 12/ 06.11.04/2006-07 देखें जिसमें सरकारी क्षेत्र के बैंकों में हिंदी के प्रयोग के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 30 जून 2006 तक जारी किये गये अनुदेश/ दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। इस मास्टर परिपत्र में, 30 जून 2007 तक के अद्यतन अनुदेश उपलब्ध हैं और इसे रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
2. यह उल्लेखनीय है कि परिशिष्ट में सूचीबद्ध परिपत्रों में निहित सभी अनुदेशों को इसमें समेकित कर दिया गया है —
भवदीय
(विनय बैजल)
मुख्य महाप्रबंधक
|