मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोग - आरबीआई - Reserve Bank of India
79093378
01 जुलाई 2010 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोग
आरबीआइ /2010-11/69 1 जुलाई 2010 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय मास्टर परिपत्र - बैंकों में हिंदी का प्रयोगकृपया उपर्युक्त विषय पर 1 जुलाई 2009 का मास्टर परिपत्र सं. बैंपविवि. राजभाषा. बीसी. 4/06.11.04/2009-10 देखें। इस मास्टर परिपत्र को 30 जून 2010 तक जारी अनुदेशों को शामिल करते हुए यथोचित रूप में अद्यतन किया गया है और इसे रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi) पर भी उपलब्ध करा दिया गया है । मास्टर परिपत्र की एक प्रति संलग्न है। भवदीय (विनय बैजल) संलग्नक : यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?