मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (साख सूचना रिपोर्टिंग) निदेश, 2025
|
आरबीआई/डीओआर/2024-25/125 06 जनवरी 2025 सभी वाणिज्यिक बैंक सहित लघु वित्त बैंक, स्थानीय क्षेत्र बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा भुगतान बैंकों को छोड़कर महोदय/महोदया मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (साख सूचना रिपोर्टिंग) निदेश, 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी विनियमित संस्थाओं (आरई) के लिए साख सूचना रिपोर्टिंग पर समय-समय पर कई अनुदेश/निदेश जारी किए हैं। 2. संलग्न मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (साख सूचना रिपोर्टिंग) निदेश, 2025 साख सूचना की रिपोर्टिंग पर विनियमित संस्थाओं को जारी निदेशों का समेकन है। 3. यह निदेश आरबीआई द्वारा साख सूचना कंपनी (विनियमन) अधिनियम, 2005 की धारा 11 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। भवदीय (जे. पी. शर्मा) संलग्न: भारतीय रिज़र्व बैंक (साख सूचना रिपोर्टिंग) निदेश, 2025 |