निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति की बैठक – कंपनी मामले मंत्रालय – बैठक का कार्यवृत्त
भारिबें / 2010-11 / 448 29 मार्च 2011 अध्यक्ष महोदय, निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति की हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार, कंपनी मामले मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित "निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति" की एक बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ यह निर्णय लिया गया है कि बैंकों को अर्धशहरी / ग्रामीण शाखाओं में अपने ग्राहकों के साथ आवधिक बैठकों में " निवेशक जागरूकता" को कार्यसूची का एक मद के रूप में शामिल करना चाहिए ताकि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक लोगों को शामिल किया जा सके। 2. आपको सूचित किया जाता है कि आप इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। भवदीय ( अरिदमन कुमार ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: