असम राज्य में जिलों का विलय - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
असम राज्य में जिलों का विलय - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
भा.रि.बैंक/2023-24/22 26 अप्रैल 2023 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, असम राज्य में जिलों का विलय - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना असम सरकार ने राजपत्र अधिसूचना ईसीएफ सं.263174/1, ईसीएफ सं.263174/2 और ईसीएफ सं.263174/3 सभी दिनांक 31 दिसंबर 2022 की, द्वारा असम राज्य में क्रमशः शोणितपुर, नगांव और बारपेटा के मूल अविभाजित जिलों के साथ विश्वनाथ, होजाई और बजाली जिलों के विलय को अधिसूचित किया था। 2. उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा अग्रणी बैंक मूल अविभाजित जिलों (पुनः विलयित जिलों सहित) के अग्रणी बैंक दायित्व को निम्नानुसार जारी रखेंगे:
3. असम राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भवदीया, (सोनाली सेन गुप्ता) |