कार्पोरेट बांड लेनदेनों के लिए निर्धारित आय मुद्रा बाजार और व्युत्पन्न(डेरिवेटिव्ज़) संघ(इर्Iश्श्अ्ीं) का रिपोर्टिंग प्लेटफार्म
भारिबैं/2007-08/105
गैबैंपवि.नीप्र. कंपरि./ 96 /03.10.001/2007-08
31 जुलाई 2007
सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कं पनियाँ(एनबीएफसी)
प्रिय महोदय,
कार्पोरेट बांड लेनदेनों के लिए निर्धारित आय मुद्रा बाजार और व्युत्पन्न(डेरिवेटिव्ज़) संघ(इर्Iश्श्अ्ीं) का रिपोर्टिंग प्लेटफार्म
आपको विदित है कि कार्पोरेट बांडों एवं प्रतिभूतिकरण के संबंध में गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति (पाटिल समिति) ने कार्पोरेट बांडों के बाजार में और पादर्शिता लाने तथा इस बाजार को और विकसित करने के दृष्टिकोण से कार्पोरेट बांडों के संबंध में रिपोर्टिंग प्लेटफार्मों की स्थापना की सिफारिश की थी। तदनुसार बीएसई तथा एनएसई ने रिपोर्टिंग प्लेटफार्मों की स्थापना की है।
2. अब फिमडा ने हमें सूचित किया है कि सेबी ने उसे अपना रिपोर्टिंग प्लेटफार्म स्थापित करने की अनुमति दी है। यह भी अधिदेश दिया गया है कि इस प्लेटफार्म पर रिपोर्ट किए गए कारोबार/ट्रेड का योग किया जाए, साथ ही बीएसई तथा एनएसई पर रिपोर्ट किए गए कारोबार को समुचित रूप में प्रभावी बनाकर उन्हें भी रिपोर्ट किया जाए। फिमडा ने अपने संप्रति ट्रायल रन के अंतर्गत चल रहे प्लेटफार्म को 1 सितंबर 2007 से लाइव(सजीव) चलाने का प्रस्ताव किया है।
3. सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ ओवर दि काउंटर मार्केट - कार्पोरेट बांड- सेकंडरी बाजार में किए गए लेनदेनों को फिमडा के रिपोर्टिंग प्लेटफार्म पर 1 सितंबर 2007 से रिपोर्ट करें। इस विषय पर परिचालन संबंधी विस्तृत मार्गदर्शी सिद्धांत फिमडा द्वारा जारी किए जाएंगे। तब तक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां नमूना रिपोर्टिंग-अभ्यास के लिए फिमडा से सींधे संपर्क करें।
भवदीय
(शेखर भटनागर)