राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनईएफटी) प्रणाली – व्यापार सातत्यता प्लान (बीसीपी)
DeejyerDeeF/2009-10/108 जुलाई 29, 2009 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय/महोदया, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनईएफटी) प्रणाली – व्यापार सातत्यता प्लान (बीसीपी) आपको ज्ञात ही है कि एनईएफटी प्रणाली नवंवर 2005 में परिचालनगत हुई थी और अब सारे देश की 91 बैंकों से 57263 शाखाएं एनईएफटी प्रणाली में भाग लेती हैं। इस प्रणाली से जून 2009 माह में ही लगभग 4.5 मिलियन संव्यबहारों का प्रसंस्करण हुआ। इस प्रकार एनईएफटी प्रणाली प्रणाली-वार महत्वपूर्ण प्रणाली के रूप में उभरी है। 2. इसकी पहुँच और परिमाण में हो रही वृद्धि के साथ ही भलीभाँति प्रलेखित और समुचित आपदा निवारण (डी आर) तैयारी एवं जांचा-परखा व्यापार सातत्यता प्लान (बीसीपी) महत्वपूर्ण है। यह कहने की आवश्यकता नहीं की आकस्मकता की स्थिति में केवल आवधिक डीआर अभ्यास से एनईएफटी प्रणाली की उपलब्धता और परिचालन को समुचित स्तर तक सुनिश्चित किया जा सकता है। हमारे डाटा केन्द्रों पर एनईएफटी बैकअप व्यवस्था और आईडीआरबीटी के सहयोग से आवधिक अंतराल पर डीआर अभ्यास किया जाता है। एनईएफटी परिचालन की दक्षता के बेंचमार्क संकेतक को हमारे 03 जुलाई 2008 के परिपत्र के माध्यम से सूचित किया गया था जो बैंको में अपेक्षित न्यूनतम बीसीपी आवश्यकताएं और बैंको द्वारा होने वाले आवधिक डीआर अभ्यास के बारे में था। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने इस बारे में 21 अप्रैल 2009 को जारी वार्षिक नीतिगत वक्तव्य में महत्वपूर्ण भुगतान प्रणालियों के लिए प्रभावी डीआर आवश्यकताओं (पैरा 152) और उनकी दक्षता जांच के लिए आवधिक अभ्यास की जरूरत को रेखांकित किया था। 3. हम ऐसा समझते हैं कि आपके बैंक में एनईएफटी प्रणाली की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बैकअप व्यवस्था है और नियमित अंतरालों पर कम से कम तिमाही मे एक बार एनईएफटी परिचालनों को डीआर बुनियादी ढांचा का प्रयोग करते हुए किया जाता है। इस जांच को सुनिशचित करने के लिए हमारा यह प्रयास है कि बैंक भी समय-समय पर होने वाले हमारे एनईएफटी डीआर अभ्यास में अपने वैकल्पिक/ बैकअप/ डीआर साइट से भाग लें। नारीमन प्वांट मुंबई में स्थित एनईएफटी समाशोधन केन्द्र बैंको के परामर्श के बैकअप व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा और आईडीआरबीटी भी इसके लिए जरूरी सहयोग प्रदान करेगा। आप सुनिश्चित करें कि आपके बैंक में पर्याप्त डीआर व्यवस्था है और हमारे डीआर अभ्यास में प्रभावी ढंग से आपका बैंक भाग लेता है। यह दोहराने की आवश्यकता नहीं कि समुचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर एनईएफटी परिचालन में बैंक की सहभागिता बने रहने/ पात्रता की समीक्षा करने के हम लिए विवश होंगे। 4. कृपया परिपत्र की प्राप्ति-सूचना दें और अनुपालन सुनिश्चित करें।
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: