प्रमुख शीर्ष ‘0020’ और ‘0021’ के तहत केंद्रीय करों पर लेखांकन 'शिक्षा उपकर' के लिए नया लघु शीर्ष
आरबीआई/2004/306 17 दिसम्बर 2004 मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय, प्रमुख शीर्ष ‘0020’ और ‘0021’ के तहत केंद्रीय करों पर लेखांकन 'शिक्षा उपकर' के लिए नया लघु शीर्ष जैसा कि आप जानते हैं, सार्वभौमिक गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने केन्द्रीय बजट 2004-05 में आयकर और निगम कर पर ‘शिक्षा उपकर’ लगाया था। इस संबंध में, हमें प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक, प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यालय ने सूचित किया है कि उक्त उपकर की गणना ऐसी आय और अधिभार के दो प्रतिशत की दर से की जाती है। 2. शिक्षा उपकर के लेखांकन को सुगमबनाने की दृष्टि से, निम्नलिखित प्रमुख शीर्षों के तहत एक नया लघु शीर्ष "504 –शिक्षा उपकर” को अनंतिम रूप प्रदान किया गया है:
3. हमें खुशी होगी यदि आप तत्काल रूप से कृपया अपनी सभी अधिकृत शाखाओं को उपयुक्त निर्देश जारी करेंगे, ताकि वे उपयुक्त शीर्ष के तहत संग्रह के लिए खाता बनाने में सक्षम हो सकें। भवदीय ह/- (एम.टी. वर्गीज) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: