नई ‘‘मैला ढोने वाले स्वच्छकारों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना’’ (एसआरएमएस) - लक्ष्यों की प्राप्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
नई ‘‘मैला ढोने वाले स्वच्छकारों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना’’ (एसआरएमएस) - लक्ष्यों की प्राप्ति
आरबीआइ/2008-09/182 19 सितंबर 2008 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक नई ‘‘मैला ढोने वाले स्वच्छकारों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना’’ (एसआरएमएस) - लक्ष्यों की प्राप्ति कृपया उपर्युक्त विषय पर 1 जुलाई 2008 का हमारा मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि.सं. एसपी.बीसी. 10/09.03.01/2007-08 देखें। भारत सरकार का यह आशय है कि नई एसआरएमएस योजना को दृढ़संकल्प के साथ राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में लागू किया जाए और बाकी स्वच्छकारों और उनके आश्रितों के पुनर्वास के उद्देश्य को मार्च 2009 तक प्राप्त किया जाए। 2. तदनुसार, उपर्युक्त लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको सूचित किया जाता है कि आप इस प्रयोजन के लिए दि. 1 जुलाई 2008 के हमारे मास्टर परिपत्र के पैरा 7.2 से 7.12 में दिए गए मार्गदर्शी सिद्धांतों/अनुदेशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। 3. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय नई एसआरएमएस योजना के कार्यान्वयन की सख्त जांच कर रहा है। अत: हम आपको सूचित करते हैं कि आप इस संबंध में अपने नियंत्रक कार्यालयों और शाखाओं को उचित अनुदेश जारी करें। योजना के अंतर्गत कार्यनिष्पादन की समीक्षा अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत एसएलबीसी बैठकों आदि में विभिन्न मंचों पर भी की जाए। 4. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (बी.पी.विजयेंद्र) |