RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79045328

अनिवासी निक्षेप- व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी-सीएसआर)-संशोधित विवरण 2.1@

विदेशी  मुद्रा  विभाग
केन्द्रीय कार्यालय
मुंबई-400001

भारिबैंक/2004/141
ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.8

26 अगस्त, 2004

सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक

महोदय/महोदया

अनिवासी निक्षेप- व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी-सीएसआर)-संशोधित विवरण 2.1@

प्राधिकृत व्यापारियों (एडीएस) का ध्यान 30 अप्रैल, 2003 के ए.पी.(डीआईआर सिरीज) परिपत्र सं. 99 की ओर आकर्षित किया जाता है जिसके द्वारा माह अप्रैल 2003 से अनिवासी निक्षेप पर सीएसआर फॉर्मेट में मासिक आधार पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (फ्लॉपी/ई-मेल) के जरिये सांख्यकीय विश्लेषण और कंप्यूटर सेवा विभाग को डाटा प्रस्तुतीकरण के लिए एनआरडी-सीएसआर पैकेज लागू किया गया है।

2. वर्तमान एनआरडी-सीएसआर विवरण 1.6 में संशोधन हो चुका है और रिपोर्टिंग प्रणाली के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट (फेमा > इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग प्रणाली > एनआरडी-सीएसआर के अंतर्गत) पर अनिवासी निक्षेपों का रखरखाव करने वाले प्राधिकृत व्यापारियों (एडीएस) को डाउन लोड करने में आसानी हो इसलिए एक नया एनआरडी-सीएसआर विवरण 2.1 @ डाला गया है। एनआरडी-सीएसआर विवरण 2.1 @ में संशोधन के ब्यौरे तथा इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग के संशोधित फॉर्मेट संलग्नक- I तथा  II में दिये गये हैं। प्राधिकृत व्यापारी बैंक, अगस्त 2004 माह से संशोधित एनआरडी-सीएसआर विवरण 2.1 @ में डाटा प्रस्तुत करें।

3 इस परिपत्र में समाहित निदेश, विदेशी मुदा प्रबंध अधिनियम 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11 (1) के अधीन जारी किए गए हैं।

भवदीया

(ग्रेस कोसी)
मुख्य महाप्रबंधक


कृपया ध्यान रहे कि विवरण 2.1 की जगह अब विवरण 2.1@ आ गया है ।

संलग्नक-I
[26 अगस्त, 2004 का ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.8]

अ. एनआरडी-सीएसआर वर्जन 2.1 में संशोधन के ब्यौरे: रिपोर्टिंग प्रणाली- अनिवासी निक्षेप- व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी-सीएसआर) में 4 मई 2004 से संशोधन किया गया है। तद्नुसार , संशोधित रिपोर्टिंग प्रणाली में निम्नलिखित परिवर्तन हुए हैं:

1. उच्च मूल्य के लेनदेन अधिकार में करना: समग्र अंतर्प्रवाहों और बहिर्प्रवाहों के साथ -साथ सभी योजनाओं के माह के दौरान उच्चतम सीमा तक की राशि के लेनदेन अलग  से अधिकार में लिये जाते हैं। अत:, कुल प्रवाहों में से उच्च मूल्य के प्रवाहों को निर्दिष्ट करने के लिए कुछ नये किस्म के कोड जोड़ने होंगे। उच्च मूल्य के लेनदेनों की सीमाएं इस प्रकार हैं : भारतीय रुपयों में 10,00,000 , यू.एस.डॉलर में 23,000 , यूरो 20,000, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड 12,500, जापानी येन 25,00,000

2. न्यू डाटा आइटम : निम्नलिखित दो नये डाटा आइटम जोड़े गये हैं:-

क. खाता संख्या¸ जिसके लिए लेनदेनों /शेषों का जोड़ किया जाता है, के लिए एक नया  डाटा आइटम जोड़ा गया है ।

ख खाता किस्म का नया डाटा अर्थात् संशोधित एनआरडी-सीएसआर रिपोर्टिंग प्रणाली में मीयादी जमा, आवर्ती जमा , चालू खाता तथा बचत बैंक खाता आदि जोड़ा गया है ।

3.वर्तमान डाटा मदों में परिवर्तन : वर्तमान डाटा मदों में निम्नलिखित दो परिवर्तन हुए है ।

क. व्यक्तिगत और विदेशी कंपनी निकाय के अलावा छात्रों को विशेष श्रेणी के रूप में जोड़ा गया है ।
ख. गलतियों को कम करने के लिए वास्तविक दर के बजाय ब्याज दर को आधार अंकों के रूप में रिपोर्ट करना है ।

4. अन्य सभी आंकड़ों की रिपोर्टिंग प्रणाली की भाँति ही रिपोर्ट किये जाने हैं। नवीन रिपोर्टिंग अपेक्षाएं संलग्नक-।। में दी गयी है।

ख. एनआरडी-सीएसआर विवरण (वर्शन) 2.1 में उपलब्ध सुविधाएं

1. संशोधित रिपोर्टिंग प्रणाली में एनआरडी-सीएसआर आंकड़ों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए शाखाओं/क्षेत्रीय कार्यालयों सहित एनआरडी-सीएसआर का प्रयोग करने वाले तथा इसके इच्छुक बैंकों को न्यू वर्शन 2.1 संस्थापित करवाना आवश्यक है ।

2. एनआरडी-सीएसआर पैकेज के के उपयोग के तरीकों में कोई बदलाव नहीं हैं। अत: उपयोगकर्ता को न्यू वर्जन 2.1 का प्रयोग करते समय कोई अंतर महसूस नही होता है।

3. शाखा के भाग में लोडिंग के लिए सभी फॉर्मेट अर्थात् एनआरडी-सीएसआर शाखा में लोडिंग के लिए खातों के ब्यौरों तथा प्रवाहों अपरिवर्तित हैं। अत: एनआरडी-सीएसआर में (शाखा के आंकड़े) अपने कंप्यूटर से आंकड़े लोड करने के लिए बैंक शाखाओं द्वारा विकसित किये गये इंटरफेस में परिवर्तन किया जाना अपेक्षित नहीं है ।

4. उच्च मूल्य के लेनदेनों की निर्दिष्ट-सीमा में परिवर्तन करने की सुविधा केवल भारतीय रिजर्व बैंक की एक "की" के जरिये उपलब्ध है ।

5. रिपोर्टिंग प्रणाली में संशोधन सुनिश्चित करने के लिए शाखा से नोडल/ प्रधान कार्यालय को आंकड़े भेजने वाले फॉर्मेट में बदलाव है। तथापि, अपने नये एकत्रीकरण तथा रिपोर्टिंग मोड्यूल के जरिये  एनआरडी-सीएसआर वर्जन 2.1 इसको ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करेगा ।

6. नोडल और प्रधान कार्यालय अपनी शाखाओं से एक चेतावनी संदेश के साथ पुराने फॉर्मेट में प्राप्त आंकड़े लोड कर सकेंगे ।

7. नोडल और प्रधान कार्यालय को बहुत बड़ी संख्या में शाखाओं वाले बड़े बैंकों का कार्य-निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए मासिक आंकड़े बैक-अप फाइल में भेजना है ।

8. इस नये मीनू में नोडल और प्रधान कार्यालयों की निगरानी प्रणाली के अंतर्गत आंकड़ों की प्राप्ति के ब्यौरे तथा चूककर्ता शाखाओं की उनके पतों सहित सूची निकालने की सुविधा है ।


अनुलग्नक-II
[ 26 अगस्त, 2004 का ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.8]

अनिवासी निक्षेप- व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी- इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग के संशोधित फॉर्मेट

आंकड़े निम्नलिखित फॉर्मेट में एक मानक टेक्सट (एएससीआईआई)मेंरिपोटकियेजाएं।

बैंक के प्रधान कार्यालयों से भारतीय रिजर्व बैंक  को फ्लॉपी में आंकड़े रिपोर्ट करने के लिए फॉर्मेट

आवधिकता : मासिक

क्रमांक

कॉलम का ब्यौरा

प्रकार

स्थिति

टिप्पणी

1.

बैंक कोड

7 एन

1 से  7

बैंक कार्य रहा है और बाकी शून्य

2.

रिपोर्ट करने की अवधि[स्टॉक तथा प्रवाहों की] (वववमम)

6एन

8 से 13

रिपोर्ट करने की अवधि (वववमम)

3.

आंकड़ों/ प्रवाहों की वास्तविक अवधि (वववमम) [रिपोर्टिंग अवधि से  पिछले अन्यथा उन्हीं आंकड़ों के लिए ]

6एन

14से 19

दर्ज किये गये आंकड़ों की अवधि
वववव  वर्ष तथा एमएमएम माह के लिये प्रयुक्त

4.

एन.आर.डी. योजना कोड

4 ए

20 से 23 

कोड बॉक्स 1 के अनुसार औचित्यपूर्ण रहा ।

5.

खाते की किस्म

1 ए

24

एफ - मीयादी जमा के लिए
आर- आवर्ती जमा के लिए
एस.-बचत बैंक खाता के लिए
सी.-चालू खाता के लिए

6.

खाता धारक की श्रेणी

1 ए

25

आई-व्यक्तिगत के लिए
ओ-विदेशी कंपनी निकाय के लिए
एस-छात्रों के लिए

7.

मूल परिपक्वता

1 एन

26

1 से 9 कोड बॉक्स-2 के अनुसार

8.

शेष परिपक्वता

1 एन

27

1 से 9 कोड बॉक्स-2 के अनुसार

9.

देश(स्विफ्ट कोड)

2 ए

28 से 29

 स्विफ्ट-देश कोड

10.

खाता -मुद्रा (स्विफ्ट कोड)

3 ए

30 से 32

कोड बॉक्स-3 के अनुसार

11.

रिकार्ड-टाइप कोड

2 ए

33 से 34

कोड बॉक्स-4 के अनुसार

12.

रिकार्ड-राशि

15 एन

35 से 49

खाता -मुद्रा में राशि अंको में (बिना दशमलव के )

13.

खाता संख्या

15 एन

50 से 64

खाता संख्या जिसके लिए राशि जोड़ी गयी है ।

महत्वपूर्ण :कृपया एक बार ही आंकड़े रिपोर्ट करें । बार –बार वही आंकड़े रिपोर्टिंग विसंगति का कारण बन जाती है । एनआरडी-सीएसआर पैकेज का प्रयोग करते हुए एक बार आंकड़े तैयार करने से बैंक का नाम , पता और संपर्क ब्यौरे आदि उसमें शामिल हो जाते हैं।

बैंक के अपने सिस्टम द्वारा बैंक कोई फाइल तैयार करने की स्थिति में , कृपया अग्रेषण पत्र में बैंक का नाम, भगा-1 कोड, डाक पता , शहर, पिन कोड नंबर ., जिम्मेदार अधिकारी का नाम, फोन नंबर, आईडी ई-मेल सहित फैक्स नंबर आदि ब्यौरे अवश्य दें । फॉर्मेट की परिशुध्ता सुनिश्चित करने के लिए वे , एनआरडी-सीएसआर 2.1 तथा प्रधान कार्यालय मोड्यूल का उपयोग कर सकते हैं।

एनआरडी-सीएस विवरणियों में प्रयुक्त होने वाले कोडों के ब्यौरे आगे के कुछ पृष्ठों में दिये गये हैं।


[26अगस्त, 2004 का ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.8]

एनआरडी-सीएसआर इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग फॉर्मेट में प्रयुक्त होने वाले कोडों के ब्यौरे निम्नवत् हैं :

कोड बॉक्स 1 - अनिवासी निक्षेप योजना कोड

क्रमांक

योजना के अंतर्गत खाता

योजना कोड

1.

विदेशी मुद्रा अनिवासी (एफसीएनआर)  खाता

एफसीएनआर 

2.

अनिवासी बाह्य (एनआरई) रुपया खाता

एनआरई

3.

अनिवासी (अप्रत्यावर्तनीय)(एनआरएनआर) रुपया खाता

एनआरएनआर

4.

अनिवासी विशेष रुपया (एनआरएसआर) खाता

एनआरएसआर

5.

अनिवासी सामान्य रुपया (एनआरओ) खाता

एनआरओ


कोड बॉक्स 2
परिपक्वता कोड

क्रमांक

परिपक्वता वर्गीकरण

परिपक्वता कोड

1.

छ: माह तक 

1

2.

छ: माह से अधिक किंतु एक वर्ष से कम

2

3.

पूरा एक वर्ष

3

4.

एक वर्ष से अधिक किंतु दो वर्ष से कम

4

5.

पूरे दो वर्ष

5

5.

दो वर्ष से अधिक किंतु तीन वर्ष से कम

6

6.

पूरे तीन वर्ष

7

7.

तीन वर्ष से अधिक

8

8.

अनिर्धारित  (बचत बैंक खाता)

9

बचत खाते की अवशिष्ट परिपक्वता निर्धारित नहीं की जा सकती है। ऐसे मामलों में अवशिष्ट परपक्वता अनिर्धारित मानी जाए । 


कोड बॉक्स 3
मुद्रा कोड

क्रमांक

मुद्रा का नाम

मुद्रा कोड

1.

यूरो

ईयूआर

2.

पाउण्ड स्टर्लिंग

जीबीपी

3.

यू.एस.डॉलर

यू.एस.डी.

4.

जापानी येन

जेपीवाई

5.

भारतीय रुपया

आएनआर

पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्विफ्ट कोड के अनुसार अनिवासी निक्षेपों के तहत संभावित स्वीकार्य मुद्राएं

लिखित व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी- इलेक्टॉरनिक के संशोधित आंकड़े फॉर्मेट में एक मानक टेक्सट (एएससीआईआई)मेंरिपोटकियेजाएं।

कोड बॉक्स 4
रिकॉर्ड स्वरूप- कोड

क्रमांक

रिकॉर्ड का स्वरूप

रिकॉर्ड के संबंध में आंकड़ा मद का ब्यौरा

कोड

1.

अंत:प्रवाह

विदेश से नये अंत:-प्रवाह (कुल)

एफआई

2.

विदेश से नये उच्च मूल्य के अंत:-प्रवाह (विदेशी निवेशक)

एचए

3.

पुनर्निवेशित ब्याज की राशि

आईआर

4.

अन्य खाते से नवीनीकृत/अंतरण

पीआर

5.

स्थानीय अंत:-प्रवाह(एनआरओ बचत खाता के लिए)  

एलआई

6.

बहिर्प्रवाह

विदेश भेजी गयी मूलधन की राशि(कुल)

पीए

7.

विदेश भेजी गई मूलधन की उच्च मूल्य वाली राशि(पीए का)

एचपी

8.

विदेश भेजी गयी ब्याज की राशि(कुल)

आईए

9.

विदेश भेजी गई मूलधन की उच्च मूल्य वाली राशि(आइए का)

एचआइ

10.

स्थानीय रूप से विप्रेषित मूलधन की राशि

पीएल

11.

स्थानीय रूप से विप्रेषित ब्याज की राशि

आइएल

12.

स्थानीय आहरण(उपहार, कर, दान आदि)

एलडब्लू

13.

नवीनीकरण सहित अन्य खातों को अंतरण

टीआर

14.

शेषराशि

बिना दावी की गयी राशियों सहित अथ शेष

ओबी

15.

बिना दावी की गयी राशियों सहित इति शेष

सीबी

 

बिना दावा किये गये शेष

यूसी

 

दिनांक ------------को उद्भूत ब्याज ((संर्भित माह के अंत में)

एआई

 

उचंत खाते में शे ष ( बकाया ब्याज)

एसबी

 

आधार अंको के अनुसार औसत ब्याज दर( दर * 100)

एआर

'टिप्पणी :

  • एनआरडी-सीएसआर रिपोर्टिंग प्रणाली के अंतर्गत आंकड़ों की रिपोर्टिंग के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूचित किये अनुसार कार्यान्वयन की तारीख से उक्त कोडों का प्रयोग किया जाना है।

  • संबंधित मुद्राओं की उच्च मूल्य राशियों की सीमाएं निम्नवत् हैं:

भारतीय रुपया  10,00,000
यू.एस.डॉलर: 23,000 यूरो : 20,000
ग्रेट ब्रिटेन :12,500जापानी येन: 25,00,000
भारतीय रिजर्व बैंक को रिपोर्ट करने के लिए ऐसे आंकड़े तैयार करने के प्रयोजन से भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर यथा उपलब्ध एनआरडी-सीएसआर पैकेज बैंकों द्वारा उपयोग किये जाने की स्थिति में उन्हें वर्शन 2.1 का प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिये जो कि इन कोडों , आंकड़ों और फॉर्मेट को सही तरह संभालेगा। 


अनुदेश

डाउनलोडिंग तथा इंस्टालिंग अनुदेश

1. जिप्ड फाइल को अन-जिप करें।

2. उसे अन-जिप करने के बाद , चार फाइलें अर्थात् इंस्टाल, एनआरडी-सीएसआर, पीकेअन-जिप तथा रीड मी सामने दिखेंगी ।

3. इन चार फाइलों को नई फ्लापी में कॉपी करें ।

4. रीड मी फाइल के अनुदेशों के अनुसार, अपने सिस्टम में इंस्टाल करें।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?