अनिवासी जमाराशियां – व्यापक एकल विवरणी (NRD-CSR) : एक्स्टेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज़ (XBRL) के अंतर्गत प्रस्तुतीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
अनिवासी जमाराशियां – व्यापक एकल विवरणी (NRD-CSR) : एक्स्टेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज़ (XBRL) के अंतर्गत प्रस्तुतीकरण
भारिबैंक/2013-14/173 7 अगस्त 2013 सभी बैंक जो विदेशी मुद्रा के प्राधिकृत व्यापारी हैं महोदया/ महोदय, अनिवासी जमाराशियां – व्यापक एकल विवरणी (NRD-CSR) : अनिवासी जमा (NRD) खातों का रख-रखाव करने वाले बैंकों का ध्यान अनिवासी जमाराशियों से संबंधित व्यापक मासिक आंकड़े बैंकों द्वारा रिज़र्व बैंक को प्रस्तुत करने के लिए एनआरडी-सीएसआर साफ्टवेयर पैकेज़ प्रयुक्त करने से संबंधित 9 मई 2007 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 55 की ओर आकृष्ट किया जाता है। 2. यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान एनआरडी स्कीमों से संबंधित प्रोसेसिंग अपेक्षाओं को सटीकता प्रदान करने, डाटा की गुणवत्ता सुधारने, डाटा प्रस्तुतीकरण में सुरक्षा स्तर को बढ़ाने और XBRL आधारित डाटा प्रस्तुतीकरण की विभिन्न विशेषताओं का बैंकों द्वारा प्रयोग और ट्रैकिंग करने के लिए एनआरडी-सीएसआर रिपोर्टिंग को एक्स्टेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज़ (XBRL) प्लेटफार्म पर ले जाया जाए। XBRL के अंतर्गत बैंक-वार समेकित डाटा को रिपोर्ट करने के लिए एनआरडी-सीएसआर के मौजूदा फार्मेट को भी युक्तियुक्त बनाया गया है। यह प्रणाली मौजूदा प्रणाली को प्रतिस्थापित करेगी जहां भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर से अभी तक बैंक एनआरडी-सीएसआर DAT फाइल तैयार करते हैं और फिर एनआरडी डाटा ई-मेल के अटैचमेंट के रूप में सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय को, मासिक आधार पर, प्रस्तुत करते हैं। 3. संशोधित एनआरडी-सीएसआर फार्मेट, परिपक्वता कोड, रेकार्ड टाइप और वैलिडेशन चेक संलग्नक में दिए गए हैं। बैंकों के नोडल कार्यालयों द्वारा XBRL प्लेटफार्म पर एनआरडी-सीएसआर मासिक आधार पर प्रस्तुत करने के लिए रिज़र्व बैंक ने निम्नलिखित दो विकल्प दिए हैं:
इसके अलावा, यदि बैंकों की आंतरिक प्रणाली में ऐसा लचीलापन/ऐसी सुविधा उपलब्ध हो तो वे विनिर्दिष्ट फार्मेट में उससे भी Instance डाक्यूमेंट जनरेट कर सकते हैं। 4. यह निर्णय लिया गया है कि XBRLपर आधारित NRD-CSR प्रणाली को अक्तूबर 2013 से अमल में लाया जाए। तदनुसार, बैंकों से अपेक्षित है कि वे NRD-CSR डाटा XBRL पर प्रस्तुत करने के लिए 1 अक्तूबर 2013 ("go live" date) से इसे ऑनलाइन लें। यह भी निर्णय लिया गया है कि NRD-CSR के संबंध में वर्तमान निर्धारण को भी बनाए रखा जाए जो NRD डाटा से संबंधित माह के अनुवर्ती माह की 10 तारीख तक प्रस्तुत कर दिया जाना चाहिए। इस प्रकार, बैंक अक्तूबर 2013 के लिए XBRL अनुपालित NRD-CSR डाटा 10 नवंबर 2013 को अथवा उससे पूर्व प्रस्तुत करें। NRD-CSR डाटा की ई-मेल आधारित वर्तमान रिपोर्टिंग सितंबर 2013 तक के लिए जारी रहेगी। "Go live" date के बाद रिज़र्व बैंक NRD-CSR साफ्टवेयर (v3.0) की श्रृंखला के तहत कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराएगा। 5. रिज़र्व बैंक ने XBRL आधारित NRD-CSR रिपोर्टिंग में NRD-CSR डाटा के परीक्षण को सुविधाजनक बनाने के लिए "Go live" से पूर्व बैंकों के लिए Test environment (https://125.18.33.234/orfsxbrl/customer/index.jsp) उपलब्ध कराया है। बैंक NRD-CSR रिटर्न पैकेज (login with user_name/password→Download Returns Package→Form NRD-CSR) डाउनलोड कर सकते हैं। इस टेस्ट साइट के हेल्प मेनू से बैंक XBRL आधारित प्रस्तुतीकरण के लिए मैनुअल डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें बैंक_सुपरयूजर द्वारा संबंधित यूजर-नेम और पासवर्ड के प्रयोग से बैंक-चेकर/बैंक-मेकर सृजित करने की प्रक्रिया बतायी गयी है और रिपोर्टिंग सिस्टम के संबंध में अन्य अपेक्षित जानकारी भी दी गयी है। 6. रिपोर्टिंग बैंक जिस ई-मेल आईडी से वर्तमान में NRD-CSR डाटा भारतीय रिज़र्व बैंक (DSIM,CO) को भेजते हैं उसी पर उन्हें टेस्ट–साइट को लागिन करने के लिए शीघ्र ही बैंक कोड के साथ यूजर_नेम और पासवर्ड मिलेगा। किसी परिवर्तन/कठिनाई के मामले में संबंधित बैंक सहायता के लिए अनुरोध ई-मेल पर भेज सकते हैं। 7. इसके अलावा, "go live" से पहले XBRL के अंतर्गत NRD-CSR डाटा प्रस्तुत करने के लिए रिज़र्व बैंक रिपोर्टिंग बैंकों के अधिकारियों/साफ्टवेयर कार्मिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। इसके लिए रिपोर्टिंग बैंकों को अलग से सूचना भेजी जा रही है। टेस्ट अथवा लाइव अवधि के दौरान किसी सहायता के लिए बैंक XBRL helpdesk ("Go live" date से पहले टेस्ट–साइट के होम पेज के मेनू में Contact us पर और उसके बाद ORFS साइट) पर संपर्क कर सकते हैं। 8. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए हैं। भवदीय, (सी. डी. श्रीनिवासन) अनिवासी जमाराशियां – व्यापक एकल विवरणी (NRD-CSR) : एक्स्टेंसिबल 1. अनिवासी जमाराशियां – व्यापक एकल विवरणी (NRD-CSR) का फार्मेट
2. NRD-CSR में प्रयोग किए जाने वाले कोड (Codes) का ब्योरा
3. सटीकता (validations)
*टिप्पणी: किसी गंभीर त्रुटि के लिए यह प्रणाली फाइल एवं रिकार्ड को पूरी तरह अस्वीकृत कर देगी और गैर-गंभीर त्रुटि के लिए प्रणाली रिकार्ड/फाइल और प्रक्रिया को स्वीकार करेगी। हालांकि, दोनों मामलों में प्रणाली त्रुटियों को सुधारने एवं पुनरीक्षित डाटा फिर से प्रस्तुत करने के लिए उन्हें दिखाएगी। |