RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79059374

अनिवासी जमाराशियों का अपग्रेडेशन - व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी-डीएसआर) - वर्ज़न 2.1 (आर) से वर्ज़न 3.0

आरबीआइ. /2006-07 /386
एपी. (डीआइआर सिरीज़) परिपत्र सं.55

मई 9, 2007

सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक

महोदया / महोदय,

अनिवासी जमाराशियों का अपग्रेडेशन - व्यापक एकल विवरणी (एनआरडी-डीएसआर) - वर्ज़न 2.1 (आर) से वर्ज़न 3.0

अनिवासी जमाराशि खातों का रखरखाव करनेवाले बैंकों का ध्यान अप्रैल 30, 2003 के ए.पी. (डीआइआर सिरीज़) परिपत्र सं. 99 की ओर आकर्षित किया जाता है जिसके अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग की सिफारिश पर आधारित मासिक आधार पर सीएसआर फार्मेट में अनिवासी जमाराशियों के आंकड़े प्रस्तुत करना आवश्यक है ।

2. नए वर्ज़न का मूलाधार - वर्तमान एनआरडी -सीएसआर वर्ज़न 2.1 (आर) एप्लीकेशन पैकेज को संशोधित किया गया है तथा निम्नलिखित परिवर्तनों, जो हाल ही में हुए है, के कारण वर्ज़न 3.0 में अपग्रेड किया गया है ।

(i) भारत में अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सांख्यिकी (आइबीएस) की संकलन प्रणाली बीआइएस (बैंक फॉर

इंटरनेशनल सेटेलमेंट्स ) के कार्यान्वयन के कारण आइबीएस फार्मेट में आशोधन;

(ii) दो नई मुद्रा अर्थात् ऑस्ट्रेलियन डालर (एयूडी) और कैनेडियन डालर (सीएडी) को शामिल करना

तथा विदेशी मुद्रा अनिवासी खाता (बैंक) जमाराशियों में परिपक्वता समूहों में वृद्धि (देखें जुलाई

26, 2005 का डीबीओडी.डीआइआर.बीसी. 22 /13.03.00/2005-06); और

(iii) उपयोगकर्ता बैंकों को उपयोगी साधन प्रदान करने की आवश्यकता

तद्नुसार, सहज उपयोग उपर्युक्त गतिविधियों को आसानी से पकड़ने के लिए एनआरडी-सीएसआर (वर्ज़न 3.0) को विकसित किया गया है । इसके अलावा, स्टैट रिटर्न को भी आशोधित किया गया है ।

3. प्रस्तुत करने का तरीका

वर्तमान मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार, विदेशी मुद्रा का कारोबार करने के लिए प्राधिकृत बैंक विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) खाता के लिए स्टैट 5 और अनिवासी विदेशी खाता के लिए स्टैट 8 विदेशी मुद्रा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, व्यापार प्रभाग, केंद्रीय कार्यालय, अमर भवन, मुंबई को प्रस्तुत कर रहे हैं । अप्रैल 2007 से ऐसे बैंकों को माइकेसाफ्ट एक्सेल फार्मेट में nrdcsr@rbi.org.in में सॉफ्ट कॉपी में संशोधित स्टैट 5 और स्टैट 8 रिटर्न प्रस्तुत करना होगा । विवरणियों की हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर भेजे जाएं :

निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
सांख्यिकीय विश्लेषण और कंप्यूटर सेवा विभाग
भुगतान संतुलन सांख्यिकीय प्रभाग
सी - 9/8, बांद्रा-कुर्ला संकुल
बांद्रा (पूर्व)
मुंबई 400 051

5. स्टैट 5 और स्टैट 8 के संशोधित फार्मेट और एनआरडी -सीएसआर वर्ज़न 3.0 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेज रिज़र्व बैंक के वेबसाइट www.rbi.org.in (नोटिफिकेशन >> फेमा >> इलेक्ट्रानिक रिपोर्टिंग सिस्टम) पर डाले गए हैं । एनआरडी- सीएसआर वर्ज़न 3.0 को स्थापित करने और उपयोगकर्ता के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत ज़िप्पड फाइल अर्थात nrdcsr3po.zip में उपलब्ध हैं । स्टैट 5, स्टैट 8 के संशोधित फार्मेट और एनआरडी-सी एसआर के आंकड़ों की संरचना क्रमश: संलग्नक - I, संलग्नक - II और संलग्नक - III में दिए गए हैं। यह नोट किया जाए कि एनआरडी-सीएसआर फार्मेट की संरचना में कोई परिवर्तन नहीं है ।

6. सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक संशोधित फार्मेट / वर्ज़न में स्टैट 5 और स्टैट 8 रिटर्नों की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी विदेशी मुद्रा विभाग, रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने की शुरुआत अप्रैल 2007 के आंकडें भेजने से करेंगे ।

7. इस परिपत्र में समाहित विदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11 (1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं, और किसी अन्य कानून के तहत अपेक्षित अनुमति / अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर है ।

भवदीय,

( सलीम गंगाधरन )
मुख्य महा प्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?