ओएलटीएएस - अंचल लेखा कार्यालय (ज़ेडएओ) को ई-मेल द्वारा दैनिक स्क्रॉल भेजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
133100958
02 फ़रवरी 2006
को प्रकाशित
ओएलटीएएस - अंचल लेखा कार्यालय (ज़ेडएओ) को ई-मेल द्वारा दैनिक स्क्रॉल भेजना
आरबीआई/2005-2006/295 02 फरवरी 2006 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय, ऑनलाइन कर लेखा प्रणाली (ओएलटीएएस) - अंचल लेखा कार्यालय (ज़ेडएओ) को ई-मेल द्वारा दैनिक स्क्रॉल भेजना कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 28 नवंबर 2005 का हमारा परिपत्र सं. H-6586/42.01.034/2005-06 का संदर्भ ग्रहण करें। इस परिपत्र के साथ हम एजेंसी बैंकों द्वारा प्रत्यक्ष कर संग्रह के लिए इलेक्ट्रॉनिक नोडल शाखा दैनिक मुख्य स्क्रॉल का संशोधित प्रारूप संलग्न कर रहे हैं। आप इस संशोधित प्रारूप को दैनिक ईलेक्ट्रोनिक मुख्य स्क्रॉल सभी अंचल लेखा कार्यालय (ज़ेडएओ) की प्राप्त कर्ता शाखाओ को जहां से भौतिक चालान / स्क्रॉल की प्राप्ति लंबित है, को भेजने के लिए उपयोग मे ले सकते हैं भवदीय (ह/-) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?