इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (आइजीएनओएपीएस) के लाभार्थियों के खाते खोलना तथा परिचालन करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (आइजीएनओएपीएस) के लाभार्थियों के खाते खोलना तथा परिचालन करना
भारिबैं / 2010-11/253 1 नवंबर 2010 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (आइजीएनओएपीएस) के लाभार्थियों के खाते खोलना तथा परिचालन करना भारत सरकार ने सूचित किया है कि वृद्ध व्यक्तियों पर राष्ट्रीय नीति की समिति ने उनकी चौथी समीक्षा बैठक में एक वयोवृद्ध उपयोगी नीति की आवश्यकता तथा जनता के इस हिस्से को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने हेतु ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है। समिति का एक निर्णय यह था कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे सीधे अंतरित किए जाएं। 2. तदनुसार, कृपया आप अपनी शाखाओं को निर्देश दें कि वे आइजीएनओएपीएस के लाभार्थियों के बैंक खाते खोलना सुगम बनाए ताकि भारत सरकार इन खातों में निधि सीधे अंतरित कर सकें। भवदीया ( दीपाली पन्त जोशी ) |