पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79215352
09 अक्तूबर 2007
को प्रकाशित
समामेलित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नियंत्रक कार्यालय खोलना
आरबीआई / 2007 - 08 / 156
ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं.बीसी.28 / 03.05.90-ए/2007-08
9 अक्तूबर 2007
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
महोदय
समामेलित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नियंत्रक कार्यालय खोलना
कृपया 2 जुलाई 2007 के हमारे मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.सं. बीएल.बीसी. 09/03.05.90-ए/2007-08 का पैरा 2.4 देखें। समीक्षा करने पर यह निर्णय किया गया है कि उसमें निहित अनुदेशों के आंशिक संशोधन में, अधिकार प्राप्त समिति, स्थानीय परिस्थितियों और बैंक की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को जिसकी भले ही 75 शाखाएं न हों , नियंत्रक कार्यालय खोलने की अनुमति दे सकती है।
भवदीय
( सी.एस.मूर्ति )
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें