क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा विस्तार पटल (एक्सटेंशन काउंटर) खोलना - आरबीआई - Reserve Bank of India
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा विस्तार पटल (एक्सटेंशन काउंटर) खोलना
आरबीआइ/2007-2008/131
आरपीसीडी.सीओ.आरआरबी.सं.बीसी. 22/03.05.90-ए /2007-08
04 सितंबर 2007
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
प्रिय महोदय
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा विस्तार पटल (एक्सटेंशन काउंटर) खोलना
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 2 जुलाई 2007 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. केंका. आरआरबी. सं. बीएल. बीसी. 09/03.05.90 -ए /2007-08 देखें। इस मामले में और अधिक उदारीकरण प्रदान करने के उद्देश्य से यह निश्चय किया गया है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को पूजा स्थलों और बाजारों के स्थानों पर विस्तार पटल खोलने की अनुमति दी जाए। ऐसे मामलों में प्रधान बैंकर होने की शर्त लागू नहीं होगी। तथापि, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी होगा।
भवदीया
(सुरेखा मरांडी)
महाप्रबंधक