विभिन्न सरकारी छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने के लिए छात्रों द्वारा नो-फ्रिल खाते खोलने
आरबीआई/2010-11/232 13 अक्तूबर 2010 अध्यक्ष महोदय विभिन्न सरकारी छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने के लिए सचिव, भारत सरकार, अल्प संख्यक मामले मंत्रालय द्वारा हमारी जानकारी में यह बात लाई है कि बैंक उन छात्रों के `नो फ्रिल' खाते नहीं खोले रहे हैं, जो राज्य/सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों के माध्यम से उक्त मंत्रालय द्वारा प्रदत्त छात्र वृत्तियों का लाभ उठाना चाहते हैं । इससे सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदकों को बहुत कठिनाइयों हो रही हैं और आलोचनाओं को बल मिल रहा है । भवदीय (आर. के. मूलचंदानी) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: