नकदी प्रबंधन की आउटसोर्सिंग – लेन देन का मिलान - आरबीआई - Reserve Bank of India
नकदी प्रबंधन की आउटसोर्सिंग – लेन देन का मिलान
आरबीआई/2018-19/183 14 मई, 2019 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया / प्रिय महोदय, नकदी प्रबंधन की आउटसोर्सिंग – लेन देन का मिलान जैसा कि 04 अक्तूबर 2016 के मौद्रिक नीति वक्तव्य के पैरा 15 में बताया गया था, बैंक ने पारगमन में खजाने की सुरक्षा के समस्त पहलुओं की समीक्षा करने हेतु मुद्रा आवाजाही पर एक समिति (अध्यक्ष : श्री डी.के.मोहंती, कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक) का गठन किया था । बैंकों, सेवा प्रदाताओं तथा उनके सह-संविदाकर्ताओं के बीच लेन देन (अर्थात एटीएम नकदी पुन: पूर्ति) के मिलान से संबंधित समिति की सिफ़ारिशों की जांच की गई है । तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि बैंक निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे :
2. इसके अतिरिक्त, नकदी प्रबंधन के लिए आउटसोर्सिंग की व्यवस्था के अंतर्गत, बैंक अपने सेवा प्रदाताओं तथा उनके सह-संविदाकर्ताओं को निम्न के लिए प्रोत्साहित करेगा :
भवदीय (संजय कुमार) |