RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79076675

दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान

आरबीआइ/2008-09/452
बैंपविवि. सं. डीआइआर. बीसी. 128/13.03.00/2008-09

24 अप्रैल 2009
3 वैशाख 1931 (शक)

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय

दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान

कृपया आप 21 अप्रैल 2009 को गवर्नर महोदय द्वारा घोषित वार्षिक नीति वक्तव्य का पैरा 88 (उद्धरण संलग्न) देखें, जिसके अनुसार यह प्रस्ताव किया गया है कि अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा 1 अप्रैल 2010 से बचत बैंक खातों पर ब्याज की अदायगी की गणना दैनंदिन उत्पाद आधार पर की जाएगी। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसरण में, 1 जुलाई 2008 के ‘देशी, साधारण अनिवासी (एनआरओ) और अनिवासी (बाह्य) (एनआरई) खातों में रखी रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरों संबंधी मास्टर परिपत्र के पैरा 2.2 ख के अनुसार बैंकों को सूचित किया गया है कि बचत जमाराशियों के मामले में प्रत्येक कैलेंडर माह की 10 तारीख से अंतिम दिन तक की अवधि के दौरान जमा खातों में जमा न्यूनतम शेष राशि पर ब्याज की गणना की जाए और संबंधित खाते में तभी जमा की जाए जब वह 1 रु. या उससे अधिक हो। कुछ बैंकों ने यह सुझाव दिया था कि बचत बैंक खातों पर ब्याज की गणना या तो कैलेंडर माह की पहली तारीख से अंतिम दिन तक की अवधि के लिए की जाए अथवा दैनंदिन उत्पाद आधार पर की जाए। यह मामला भारतीय बैंक संघ को विचारार्थ भेजा गया था, जिसकी राय यह थी कि दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान तभी व्यवहार्य होगा जब बैंकों में कंप्यूटरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।

2. हम सूचित करते हैं कि समीक्षा करने पर तथा वाणिज्य बैंक शाखाओं में कंप्यूटरीकरण के मौजूदा संतोषजनक स्तर को देखते हुए यह प्रस्ताव किया जाता है कि अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा बचत बैंक खातों पर ब्याज की अदायगी की गणना 1 अप्रैल 2010 से दैनंदिन उत्पाद आधार पर की जाएगी। ब्याज गणना की इस नई पद्धति को सुचारु रूप से अपनाने के लिए बैंकों को चाहिए कि वे इससे संबंधित तौर-तरीके विकसित करें।


भवदीय

(पी. विजय भास्कर)
मुख्य महाप्रबंधक

अनु. : यथोक्त


भारतीय रिज़र्व बैंक
वार्षिक नीति वक्तव्य 2009-10

भाग ख - विकासात्मक और विनियामक नीतियां 2009-10
II. ब्याज दर नीति

(ख) बचत बैंक खातों पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान

88.वर्तमान में, बचत बैंक खातों पर ब्याज खाते में हर कैलेंडर महीने के दसवें दिन से आखिरी तारीख तक की अवधि में धारित न्यूनतम शेष राशि की गणना द्वारा निर्धारित किया जाता है । कई बैंकों ने सुझाव दिया है कि बचत बैंक खातों पर ब्याज की गणना या तो जमा खातों में महीने के पहले दिन से आखिरी तारीख तक की अवधि में धारित न्यूनतम शेष राशि पर हो अथवा दैनंदिन उत्पाद आधार पर की जाए । इस मामले में आइबीए को लिखा गया जिसका विचार यह रहा कि दैनंदिन उत्पाद के आधार पर ब्याज का भुगतान तभी व्यवहार्य होगा जब बैंकों में कंप्यूटरीकरण पूर्ण हो जाएगा। वाणिज्य बैंकों में कंप्यूटरीकरण के वर्तमान संतोषजनक स्तर को देखते हुए यह प्रस्ताव किया गया कि :

  • अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (एससीबी) द्वारा बचत बैंक खातों पर ब्याज का भुगतान 1 अप्रैल 2010 से दैनंदिन उत्पाद के आधार पर किया जाए।

    इस संबंध में पद्धतियों का निर्धारण बैंकों के साथ परामर्श कर के किया जाएगा।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?