दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान
आरबीआइ /2009-10/140 1 सितंबर 2009 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय /महोदया दैनंदिन उत्पाद आधार पर बचत बैंक खाते पर ब्याज का भुगतान कृपया 25 जून 1987 के निदेश शबैंवि.डीसी.102 /ट-1-86/87 देखें जिसके अनुसार शहरी सहकारी बैंकों को यह अनुदेश दिया गया था कि बचत जमाराशियों के मामले में प्रत्येक कैलेंडर माह की 10 तारीख से अंतिम दिन तक की अवधि खातों में जमा न्यूनतम शेष राशि पर ब्याज की गणना की जाए । (ए.के . खौंड) |