दिनांक 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार और दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को भुगतान प्रणालियां (आरटीजीएस, एनईएफटी, चेक क्लियरिंग, रेपो, सीबीएलओ और कॉल मार्केट्स) खुली रहेंगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
दिनांक 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार और दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को भुगतान प्रणालियां (आरटीजीएस, एनईएफटी, चेक क्लियरिंग, रेपो, सीबीएलओ और कॉल मार्केट्स) खुली रहेंगी
आरबीआई/2016-17/116 10 नवंबर 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, महोदया/महोदय, दिनांक 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार और दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को भुगतान प्रणालियां (आरटीजीएस, एनईएफटी, चेक क्लियरिंग, रेपो, सीबीएलओ और कॉल मार्केट्स) खुली रहेंगी दिनांक 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार और दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को बैंकों के खुले रहने के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है कि भुगतान प्रणालियां (आरटीजीएस, एनईएफटी, चेक क्लियरिंग, रेपो, सीबीएलओ और कॉल मार्केट्स) दिनांक 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार और दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को खुली रहेंगी। सभी प्रतिभागियों / सदस्य बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 12 और 13 नवंबर 2016 को उपर्युक्त भुगतान प्रणालियों के परिचालन की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए नियमित कार्य दिवसों के अनुरूप ही उपलब्ध कराएं। बैंक इन दिनों में उपर्युक्त भुगतान प्रणाली सेवाओं की उपलब्धता के बारे में यथोचित प्रचार –प्रसार करें। भवदीया, (नंदा एस. दवे) |