प्रधानमंत्री रोज़गार योजना - कार्याम वर्ष 2004-05 के दौरान संवितरण पूरा करने के लिए निर्दिष्ट तारीख - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना - कार्याम वर्ष 2004-05 के दौरान संवितरण पूरा करने के लिए निर्दिष्ट तारीख
भारिबैं/ 2004-05/491
ग्राआऋवि.पीएलएनएफएस.बीसी.सं.104/09.04.01/2004-05
जून 14 , 2005
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों वो छोड़कर)
महोदय,
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना - कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के दौरान संवितरण पूरा करने के लिए निर्दिष्ट तारीख
वफ्पया 16 मई 2005 के हमारे परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएनएफएस.बीसी.सं. 100/ 09.04.01/ 2004-05 का पैरा 2 देखें । परिपत्र के आंशिक संशोधन में एग्रो और ग्रामीण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए प्रमंरोयो के अंतर्गत स्वीवफ्त डेरी ऋणों के मामलों के लिए संवितरण पूरा करने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई 2005 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2005 कर दिया जाए ।
2. आप इस संबंध में अपने क्षेत्रीय / नियंत्रक कार्यालयों / शाखाओं को आवश्यक अनुदेश जारी करें ।
3. वफ्पया पावती दें ।
भवदीय,
( जी.पी. बोरा )
उप महा प्रबंधक