पीएमआरवाई – अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए स्वीकृत ऋण-मामलों के लिए मंजूरी की समाप्ति की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट)
आरबीआई/2004-05/416 आरपीसीडी.पीएलएनएफएस.बीसी.सं.92 /09.04.01/2004-2005 08 अप्रैल 2005
अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय,
पीएमआरवाई – अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए स्वीकृत ऋण-मामलों के लिए मंजूरी की समाप्ति की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट)
सुनामी और भूकंप से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के मद्देनजर, भारत सरकार के कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए स्वीकृत ऋण-मामलों के लिए मंजूरी की समाप्ति और संवितरण पूरा करने की अंतिम तिथि (कट ऑफ डेट) को 31.03.2005 से बढ़ाकर 30.09.2005 करने का निर्णय लिया गया है।
2. आप इस संबंध में अपने क्षेत्रीय/ नियंत्रण कार्यालयों/ शाखाओं को आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं।
3. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें।
भवदीय
(जी.पी. बोरा)
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: