पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79051322
03 मई 2000
को प्रकाशित
डाक घर (पोस्टल ऑर्डर्स/मनी आर्डर्स)
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिसूचना सं.फेमा.18/2000-आरबी दिनांक :3 मई ,2000 डाक घर (पोस्टल ऑर्डर्स/मनी आर्डर्स) विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम 1999 (1999 का 42) की धारा 3 के खंड (क) के अनुसरण में,भारतीय रिज़र्व बैंक, किसी भी व्यक्ति को उक्त अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये और इस समय प्रवृत किसी भी कानून अथवा निगमों के अनुसार किसी भी डाकघर से पोस्टल ऑर्डर अथवा मनी ऑर्डर के रूप में विदेशी मुद्रा खरीद सकता है। (पी.आर.गोपाल राव) |
प्ले हो रहा है
सुनें