सभी प्राथमिक (शहरी )सहकारी बैंक - धोखाधड़ियां - वर्गीकरण और सूचना देना
भा.रि.बैं. /2007-08 / 15
संदर्भ.डीबीएस. कें.का.एफआरएमसी. बीसी सं. 2 /23.04.001/2007-08
02 जुलाई 2007
मुख्य कार्यपालक
सभी प्राथमिक (शहरी )सहकारी बैंक
धोखाधड़ियां - वर्गीकरण और सूचना देना
कृपया आप दिनाँक 27 जुलाई 2006 का हमारा पत्र डीबीएस. एफआरएमसी बीसी सं.7 /23.04.001/2006-2007 देखें जिसके साथ धोखाधड़ियां-वर्गीकरण और सूचना देने से संबंधित मास्टर परिपत्र भेजा गया था। उपर्युक्त मास्टर परिपत्र में बाद में जारी सभा अनुदेशों को समाहित कर उसे अद्यतन करने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध करा दिया गया है ।
भवदीय
(एस.वी.राघवन)
मुख्य महाप्रबंधक
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: