प्रधानमंत्री रोजगार योजना - कार्यक्रम वर्ष 2003-04 के लिए स्वीकृतियों की समाप्ति तथा संवितरण पूरा करने की अंतिम तिथि
आरबीआई/2004/103 आरपीसीडी.पीएलएनएफ़एस.बीसी.सं.71/09.04.01/2003-04 18 मार्च 2004 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़ कर) प्रिय महोदय, प्रधानमंत्री रोजगार योजना - कार्यक्रम वर्ष 2003-04 के लिए स्वीकृतियों की समाप्ति तथा संवितरण पूरा करने की अंतिम तिथि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत कार्यक्रम वर्ष 2003-2004 के लिए स्वीकृतियों की समाप्ति तथा संवितरण को पूरा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30.09.2004 करने का निर्णय लिया गया है। 2. कृपया इस संबंध में अपनी सभी शाखाओं/ नियंत्रण कार्यालयों को आवश्यक निर्देश जारी करें तथा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत कार्यक्रम वर्ष 2003-2004 के लिए लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। 3. कृपया इसकी प्राप्ति सूचना अवश्य भेजें। भवदीय हस्ता /- (जी.पी. बोरा) उप महाप्रबंधक |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: