प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र को उधार-प्रधानमंत्री रोजगार योजना – मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2004/109 आरपीसीडी.पीएलएनएफएस.सं.1568/09.04.01/2003-04 11 मार्च 2004 सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) प्रिय महोदय, प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र को उधार-प्रधानमंत्री रोजगार योजना – मास्टर परिपत्र कृपया उपरोक्त विषय पर हमारे परिपत्र RPCD.PLNFS.BC.No.25/09.04.01/2002-03 दिनांक 14 अक्टूबर 2002 का संदर्भ ग्रहण करें। हम सूचित करते हैं कि उपरोक्त मास्टर परिपत्र अब RBI द्वारा 29 फरवरी 2004 तक जारी सभी पिछले निर्देशों को समेकित करके हमारे परिपत्र RPCD.No.PLNFS.BC.69/09.04.01/2003-04 दिनांक 5 मार्च 2004 के अनुसार अद्यतन किया गया है, जिसकी सॉफ्ट कॉपी RBI की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है। भवदीय (जी.पी. बोरा) उप महाप्रबंधक उक्त दिनांक का परांकन संख्या RPCD.PLNFS.No./09.04.01/2003-04 की प्रतिलिपि सूचनार्थ निम्नलिखित को अग्रेषित की गई :
(ए.वी. कांबले) सहायक प्रबंधक |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: