त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) - आरबीआई - Reserve Bank of India
त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए)
संदर्भ आरबीआई-2004-243 बैं.पर्य.वि.के.का.पीपी.बीसी. /11.01.005/2002-2003 15 जून 2004 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को भेड़कर) महोदय त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) वफ्पया आप त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की योजना के संबंध में 21 दिसंबर 2002 का हमारा परिपत्र सं.बैं.पर्य.वि.के.का.पीपी.बीसी. 9 /11.01.005/ 2002-2003 देखें । 2. जैसा कि आप जानते हैं, त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की योजना दिसंबर 2002 से अमल में है। हाल ही में वित्तीय पर्यवेक्षण बोड़ (बीएफ्एस) द्वारा इस योजना के परिचालन की समीक्षा की गयी है तथा यह निर्णय लिया गया है कि इस योजना को वर्तमान स्वरूप में जारी रखा जाए। 3. आपको सूचित किया जाता है कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठायें कि आपका बैंक पीसीए रूपरेखा के भीतर नहीं आता। 4. वफ्पया प्राप्ति - सूचना दें । भवदीय
(जी. गोपालवफ्ष्ण) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
|