एनबीएफसी द्वारा सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा का प्रावधान - आरबीआई - Reserve Bank of India
79170862
28 जनवरी 2016
को प्रकाशित
एनबीएफसी द्वारा सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा का प्रावधान
भारिबैं/2015-16/302 28 जनवरी 2016 सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) महोदय, एनबीएफसी द्वारा सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा का प्रावधान बैंक को एनबीएफसी से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा प्रदान करने हेतु अनुमति मांगी गई है। इस संबंध में यह नोट किया जाए कि सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा प्रदान करना एक शुल्क आधारित सेवा है तथा इसकी गणना एनबीएफसी द्वारा की जाने वाली वित्तीय कारोबार के रूप में नहीं किया जायेगा। ऐसी एनबीएफसी जो सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा प्रदान करती हों अथवा इसे प्रदान करने की इच्छा रखती हों, वे अपने ग्राहकों को यह स्पष्ट करें कि यह गतिविधि रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है। (सी.डी.श्रीनिवासन) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?