अग्रिमों से संबंधित आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और प्रावधानीकरण संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड - एनपीए स्तरों की गणना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79087014
26 मार्च 2010
को प्रकाशित
अग्रिमों से संबंधित आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और प्रावधानीकरण संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड - एनपीए स्तरों की गणना
आरबीआइ/2009-2010/364 26 मार्च 2010 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय अग्रिमों से संबंधित आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और हम उपर्युक्त विषय पर 24 सितंबर 2009 के परिपत्र बैंपविवि. सं. बीपी. बीसी. सं. 46/21.04.048/2009-10 की एक प्रति संलग्न कर रहे हैं । इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि बैंकों को जारी उपर्युक्त दिशानिर्देश यथावश्यक परिवर्तनों के साथ चुनिंदा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं पर लागू होंगे । भवदीय (विनय बैजल) अनुलग्नक : यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?